Bureau Chief Vishnu Chansoliya Reports
Postreports Desk Team
उरई(जालौन)।आल्टो कार और आपे में हुई भिड़ंत हो गई।जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है।
बताया गया है कि जालौन-बंगरा मार्ग पर स्थित नहर के पास आल्टो कार व आपे के आमने सामने जोरदार टक्कर होने से करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल हो गये। सभी घायलों को आनन-फानन में राहगीरों के सहयोग से पुलिस और एम्बुलेंस सेवा सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंच कर घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर से डाक्टरों ने उन्हें प्राथ मिक उपचार किया गया है।उपचार के दौरान चार लोगों की हालत गंभीर अवस्था देखते हुए उच्च संस्थान रिफर कर दिया गया है।