मानपाड़ा रोड गावदेवी मंदिर के पास की अनाधिकृत इमारत पर कब होगी कारवाई ?
सहायक आयुक्त भारत पाटिल क्यो नही कर रहे कारवाई ?
कल्याण डोंबिवली के सभी प्रभागों में अनाधिकृत तरीके से बांधकाम जोरो से शुरू है , किंतु मनपा के भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से अवैध बांधकाम पर कोई रोक नहीं लग पा रहा हैं। कल्याण डोंबीवली के तत्कालीन आयुक्त भाऊ साहेब दांगडे भी अनाधिकृत तरीके से हुए ,और हो रहे बांधकाम पर लगाम लगाने की बात कर रहे है , किंतु अधिकारी है की उनकी ही नहीं सुन रहे है ।
