नेतीवली मेट्रो मॉल के सामने अवैध बांधकाम।
बिना किसी परमिशन से हो रहा निर्माणकार्य
क्या सहायक आयुक्त मैडम खुद करवा रही है, अवैध बांधकाम ?
बांधकाम व्यसायी के ऊपर क्यों नही होती करवाई ?
एमआरटीपी एक्ट केवल दिखावा मात्र है ?

कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के आयुक्त महोदय ने पूरे महानगरपालिका क्षेत्र अधिकार में अनधिकृत बांधकाम ना हो , आदेश सभी सहायक आयुक्त को निर्देशित किया है ।
लेकिन यह निर्देश केवल कागजों पर है और अनधिकृत बांधकाम पूरी स्पीड से चल रहा है और तोड़क करवाई केवल दिखावा मात्र है , 4/जे प्रभाग में अनाधिकृत बांधकाम को बनवाना यह कार्य सहायक आयुक्त मैडम कर रही है ।
उनके कार्यालय में शिकायत पत्र होने के बाद भी सूचक, नेतीवली और कचोरे में अनधिकृत बांधकाम बन कर तैयार हो रही है । अनधिकृत बांधकाम के हालात कुछ ऐसे भी है , कुछ निर्माण कार्य आरक्षित भूखंड पर हो रहा है , मनपा प्रशासन की मिलीभगत से ऐसे कामों को वरदहस्त सहायक आयुक्त और विभागीय आयुक्त दोनो का मिल रहा है , इसलिए अनधिकृत बांधकाम करनेवाले लोगो के मन में शासन को लेकर कोई भी डर नही है।
शहर में मध्यम वर्ग के लोग इसी तरह अनधिकृत घर लेकर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है , और बाद में मनपा प्रशासन ऐसे घरों को तोड़ती है ।