Monday, 20 March 2023

पोस्ट रिपोर्ट्स

न्यूज़ पेपर / मैगज़ीन / पब्लिशर

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  शिक्षकों को किया गया सम्मानित

SOURCE BY : POST REPORTS

विकास खंड मड़ियाहूं के ब्लॉक संसाधन केन्द्र के सभागार मे खंड शिक्षा अधिकारी डॉ o अविनाश सिंह ने विकास खंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र और 2100रुपये देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले अध्यापकों में श्री फूलचन्द्र तिवारी प्र oअo ,श्री राघवेंद्र सिंह सoअ o कंपोजिट विद्यालय जमुआ, श्री दिनेश चंद भारती सoअo प्राथमिक विद्यालय वासुदेव पट्टी, श्री जय शंकर यादव सoअ o प्राथमिक विद्यालय देवापार शामिल थे।

इन्हें सम्मानित करते हुए आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि किसी विद्यालय के छात्रों की सफलता में विद्यालय के सभी स्टाफ का योगदान होता है किंतु इन सभी शिक्षकों का अपने विद्यालय में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है।आप लोगों की मेहनत का परिणाम है कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा, और आय आधारित छात्रबृत्ति परीक्षा में छात्र सफल हो पाए हैं।मैं उम्मीद करता हूँ कि विकास खंड के सभी अध्यापक अपने अपने विद्यालय में अपना शत प्रतिशत योगदान देगे जिससे अगले शिक्षक दिवस पर ज्यादा से ज्यादा अध्यापकों को सम्मानित करने का अवसर हमे प्राप्त हो।


       इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ मड़ियाहूं के अध्यक्ष डॉo विशाल सिंह, मंत्री प्रदीप सूर्या,रामप्रसाद यादव, डॉ भूपेंद्र सिंह, , नितिन यादव, देवेश कुमार , ARP सिंनिध सिंह, श्यामनारायण यादव, कैलाश यादव, राजेन्द्र यादव, वंश गोपाल दीक्षित सहित अधिक संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।