Monday, 20 March 2023

पोस्ट रिपोर्ट्स

न्यूज़ पेपर / मैगज़ीन / पब्लिशर

अवैध बांधकामो पर मनपा मेहरबान, अवैध बांधकाम बने है कमाई का जरिया ।

अवैध बांधकामो पर मनपा मेहरबान, अवैध बांधकाम बने है कमाई का जरिया ।

SOURCE BY : POST REPORTS

कल्याण डोंबिवली के सभी प्रभागों में अनाधिकृत तरीके से बांधकाम जोरो से शुरू है , किंतु मनपा के भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से अवैध बांधकाम पर कोई रोक नहीं लग पा रहा हैं। कल्याण डोंबीवली के तत्कालीन आयुक्त भाऊ साहेब दांगडे भी अनाधिकृत तरीके से हुए ,और हो रहे बांधकाम पर लगाम कैसे लगाते है ?


वार्ड जे 4 के सूचक नाका , नेतीवली , कचोरे यूं कहें की पूरी पहाड़ी के चारो तरफ जिस तरह से ठेकेदारों ने अनाधिकृत बांधकाम को अंजाम दे रहे है , सहायक आयुक्त हेमा मुंबरकर मैडम के कार्यकाल में अनाधिकृत बांधकाम सबसे ज्यादा हुए है , और लगातार हो रहे है । किंतु अधिकारियों को अपनी दक्षिणा मिल जाने के बाद अधिकारी चुप हो जाते है ।


संदर्भ : १) मा. मुंबई उच्च न्यायालय सुमोटो जनहित याचिका क्रमांक ०१/२०२० नुसार त्याबाबत. 

२) मा. मुंबई उच्च न्यायालय येथील जनहित याचिका क्रमांक १०/२००४ नुसार कारवाई बाबत. 

३) शासन निर्णय क्र. संकीर्ण/२०१८/प्र.क्र.५१०/नवी-२०, दि. ३ मे, २०१८,

४) म. ज. म. अ. १९६६ चे कलम ४५ अन्वये दंडात्मक कारवाई करण्याबाबत.


हाईकोर्ट के अवैध निर्माण के संबंध में दिए गए सख्त निर्देश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ।