Monday, 20 March 2023

पोस्ट रिपोर्ट्स

न्यूज़ पेपर / मैगज़ीन / पब्लिशर

गैस सिलेंडर रिसाव से मकान में आग लगने से हुआ भारी नुक़सान

गैस सिलेंडर रिसाव से मकान में आग लगने से हुआ भारी नुक़सान

SOURCE BY : POST REPORTS


नौपेड़वां, जौनपुर।बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भुगंज बाजार में उतरीजपुर निवासी अच्छेलाल मोदनवाल के घर में रात लगभग नौ बजे के आस-पास गैस सिलेंडर रिसाव होने के कारण भीषण आग लग गई।आग लगने से बक्शे में रखे पैंतीस हजार रुपए सहित कीमती सामान जल कर नष्ट हो गया।आग लगने से परिवार में को अन्य घटनाएं नहीं घटी है परिवार के सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं।