नौपेड़वां, जौनपुर।बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भुगंज बाजार में उतरीजपुर निवासी अच्छेलाल मोदनवाल के घर में रात लगभग नौ बजे के आस-पास गैस सिलेंडर रिसाव होने के कारण भीषण आग लग गई।आग लगने से बक्शे में रखे पैंतीस हजार रुपए सहित कीमती सामान जल कर नष्ट हो गया।आग लगने से परिवार में को अन्य घटनाएं नहीं घटी है परिवार के सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं।
