टिटवाला : सत्याग्रह फोरम की बैनर तले 10 जुलाई को सत्याग्रह फोरम जनसंपर्क कार्यालय गणपति मंदिर रोड पारस वाइंस के बगल में कृष्ण कुंज बालाराम कांपलेक्स टिटवाला पूर्व परिसर में सुबह 10:00 बजे से शाम 2:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा निशुल्क शिविर में सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच किए जाएंगे।
सत्याग्रह फोरम केन्द्रीय संघटक बी.के. सोनार ने बताया कि यह निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर हर महीने लगाया जाता है। जिसमें की शुगर बीपी हार्टबीट वजन ऑक्सीजन लेवल और अन्य शारीरिक जांच के अलावा सम्पूर्ण बॉडी चेकअप का आयोजन किया गया है । Zeno Health के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है।