महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहा घमासान अब अपने अंतिम पड़ाव पर हैं करीब 11 दिनों के बाद बड़े उलटफेर के बाद आज भले ही महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ नई सरकार गठित हो गई है लेकिन अग्निपरीक्षा अभी बाकी है महाराष्ट्र के नवगठित सरकार को आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ेगा हालांकि उप मुख्यमंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही दावा किया है की फ्लोर टेस्ट मे बहुमत के साथ सदन में अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे ।
आपको बता दें कि वर्तमान में 288 सदस्य महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के 106 विधायक शिंदे शिवसेना बाला साहब के 39 बाकी कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ होने का दावा कर रहे हैं ।
नियम के अनुसार नियम के अनुसार फ्लोर टेस्ट में सदन में बहुमत सिद्ध करने का आंकड़ा 144 विधायक है ।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे के बगावत के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी के समर्थन से सरकार बना ली है , ऐसे में आज विधानसभा विशेष सत्र का दूसरा दिन होगा बीती रविवार को शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ फ्लोर टेस्ट को लेकर मीटिंग की थी मुंबई के प्रसिद्ध होटल में शिवसेना विधायक और बीजेपी विधायक अपने दोनों ग्रुप के कई दिग्गज नेता मौजूद थे जिस बैठक में फ्लोर टेस्ट की रणनीति बनाई गई है।