शिवसेना से बगावत कर राज्य की सियासत में हलचल मचाने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पहला शक्ति प्रदर्शन देर पहले शुरू हो गया है इसके साथ ही महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा का आज पहला सत्र भी शुरू हुआ।
वहीं विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन आज विधानसभा का नया स्पीकर चुनने के लिए वोटिंग हुई इस स्पीकर चुनाव में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए 145 वहीं राहुल नार्वेकर को 164 मिल चुके हैं जीत के लिए जरूरी 145 वोट से 145 वोट से 19 ज्यादा है ।