उप मुख्यमंत्री फडणवीस को मिल सकता है गृह और वित्त विभाग
महाराष्ट्र में कई दिनों से चला आ रहा राजनीतिक संकट खत्म हो गया है और अब एकनाथ शिंदे की अगुवाई में नई सरकार ने शपथ भी ले लिया है हालांकि अभी कैबिनेट गठन को लेकर कई बैठकों का दौर चलेगा।
उप मुख्यमंत्री फडणवीस के पास गृह और वित्त विभाग
पास में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा चल रही है उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राज्य का गृह और वित्त मंत्री बनाया जा सकता है दूसरी ओर एकनाथ शिंदे सरकार सोमवार को बहुमत साबित करेगी।
टूट-फूट की बात पुरानी : संजय राऊत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे लिए टूट-फूट की बात पुरानी हो गई है महाराष्ट्र में अब एक नई सरकार आई है जो गुट बना था उसके साथ भारतीय जनता पार्टी ने संधि की, और गुट के नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया देश में ऐसी घटनाएं कई बार होती हैं यह नई बात नहीं है नई सरकार को हम शुभकामनाएं देते हैं।
आज ई डी के समक्ष पेश होऊंगा : संजय राऊत
ईडी के समक्ष पेश होने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा हां मैया जी डी ऑफिस जा रहा हूं सभी जानते हैं कि पूरी तरह से राजनीतिक है केंद्रीय एजेंसी ने मुझे तलब किया और मैं एक नागरिक होने के साथ-साथ सांसद भी हूं,इसलिए ईडी के पास जाऊंगा।