Tuesday, 30 May 2023

पोस्ट रिपोर्ट्स

न्यूज़ पेपर / मैगज़ीन / पब्लिशर

समय भाग रहा, शिंदे गुट में विवाद शुरू ,बीजेपी ने मझधार में छोड़ा

समय भाग रहा, शिंदे गुट में विवाद शुरू ,बीजेपी ने मझधार में छोड़ा

SOURCE BY : POST REPORTS

Post report's desk news 


शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद राज्य में नई सरकार के गठन में हो रही देरी को लेकर बगावती विधायकों में बेचैनी बढ़ती जा रही है उनका संयम छूटने लगा है जिसको लेकर शिंदे गुट में विवाद भी शुरू हो गया है, बागी विधायक यह सवाल करने लगा है की, आखिर कब तक उन्हें इस तरह अपनों से दूर रहना पड़ेगा सूत्रों के मुताबिक शिवसेना के बागी विधायक भाजपा पर उन्हें मझधार में छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं।


 शिंदे के समर्थन में रैली में शामिल होने आएंगे सत्तार

 

 बागी मंत्री अब्दुल सत्तार ने रविवार को शिंदे के समर्थन में सिल्लोड में होने वाली रैली में शामिल हो रहे हैं इसके लिए वे गुवाहाटी से सिल्लोड हेलीकॉप्टर से आने वाले हैं हेलीकॉप्टर उतारने के लिए उन्होंने प्रशासन से अनुमति मांगी है बाघों की सुरक्षा बहाल करें शिंदे शिंदे की मांग शिवसेना से बगावत करने वाले नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों की सुरक्षा हटाए जाने का आरोप लगाते हुए उनके सुरक्षा बहाल करने की मांग की है उन्होंने इस संदर्भ में गृहमंत्री दिलीप पाटिल को पत्र लिखा है शिंदे ने यह भी कहा है सुरक्षा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है कुछ हुआ तो इसके लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार आदित्य ठाकरे एवं संजय राऊत जिम्मेदार होंगे हालांकि गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील सुरक्षा हटाए जाने के आरोपों से इनकार किया है।


गुमराह कर रहे शिंदे


 किसी भी विधायक की सुरक्षा नहीं हटाई गई है ना तो सीएम ने और नहीं गृह विभाग ने राज्य में किसी विधायक की सुरक्षा वापस लेने के आदेश दिए हैं इस संबंध में लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है और भ्रामक हैं गृह विभाग ने मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए विधायकों के परिवारों की सुरक्षित रखने के लिए उनकी आवाज को सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है एकनाथ शिंदे झूठे आरोप लगाकर गुमराह कर रहे हैं।