महाराष्ट्र की सियासत में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के बीच एक अहम बैठक हुई इसमें एकनाथ शिंदे को मनाने को लेकर घंटों चर्चा चली महाराष्ट्र के सियासी संकट को देखते हुए इसके साथ ही शरद पवार ने मुख्यमंत्री बनाने का सुझाव भी दे दिया ।
इस बैठक में सुप्रिया सुले भी मौजूद थी सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच एकनाथ शिंदे को मनाने को लेकर बात हुई है एकनाथ शिंदे समय गुवाहाटी में उन्होंने 46 विधायकों के समर्थन का दावा किया है उधर एनसीपी सभी विधायकों कि गुरुवार को बैठक बुलाई गई है माना जा रहा है कि इस बैठक में शरद पवार की ओर से विधायकों को निर्देश दिया जा सकते हैं यह बैठक मुंबई में होगी।