Tuesday, 30 May 2023

पोस्ट रिपोर्ट्स

न्यूज़ पेपर / मैगज़ीन / पब्लिशर

महाराष्ट्र के वो २१ विधायक और ५ मंत्री जो कभी साथ थे ....अब आसपास भी नही

महाराष्ट्र के वो २१ विधायक और ५ मंत्री जो कभी साथ थे ....अब आसपास भी नही

SOURCE BY : POST REPORTS

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सरकारी सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी को करारा झटका लगने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री इतना सुंदर शिवसेना के कुछ अन्य विधायक सूरत शहर के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं सूत्रों की माने तो पार्टी के नेतृत्व से नाराज किस विधायक सोमवार की रात पहुंचे और यहां ली मेरिडियन होटल में ठहरे हैं एक सूत्र ने कहा कि महाराष्ट्र मंत्री इतना समय से शिवसेना की कुछ विधायक सूरत में मौजूद हैं होटल के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात ।


इस पूरे घटनाक्रम में महाराष्ट्र सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है जानकारी के मुताबिक सूरत के होटल में महाराष्ट्र के 5 कैबिनेट मंत्री समेत कुल 25 विधायक मौजूद हैं महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए सोमवार के हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में सभी 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी जिन पर उसने प्रत्याशी कार्यक्रम शिवसेना और राष्ट्रवादी को दो दो और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी।


शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का मुंबई के कुछ अपना करो खास अट्ठानी जिले में अच्छा प्रभाव है नेता ने कहा और सोमवार को विधानसभा परिसर में शिवसेना कार्यालय में थे जब मुख्यमंत्री नागरिक मौजूद थे लेकिन उसके बाद उनके बारे में किसी को पता नहीं है मतगणना के दौरान मौजूद नहीं थे थाना की जानकारी के मुताबिक सूरत के होटल में कुल 25 विधायक हैं जिनका शिवसेना के संपर्क नहीं हो पा रहा है इसमें राज्य के पांच मंत्री भी शामिल है।


पांच मंत्री समेत 25 विधायक के नॉट रिचेबल।

१) एकनाथ शिंदे

 २) अब्दुल सत्तार राज्यमंत्री सिल्लौड औरंगाबाद 

  

   ३)शंभूराजे देसाई राज्यमंत्री सातारा पाटन 

   ४), प्रकाश आबिटकर राधानगरी कोल्हापुर 

   ५)संजय राठौड़ दिग्रस यवतमाल 

   ६)संजय रायमूलकर मेहकर

   ७) संजय गायकवाड बुलढाणा 

   ८)महेंद्र दल्वी 

   ९)विश्वनाथ भोईर कल्याण 

  १०) भरत गोगावले महाड रायगढ़,

  ११) उमरे संदीपन भुमरे राज्यमंत्री

  १२) प्रताप सरनाईक मजीवाड़ा थाने 

  १३)शाहजी पाटिल 

  १४)तानाजी सावंत 

 १५) शांताराम मोरे

 १६) श्रीनिवास वनगा

 १७) संजय शिरसाट

 १८) अनिल बाबर

  १९)बालाजी कीनिकर

  २०) यामिनी जाधव

  २१) किशोर पाटिल

  २२) गुलाबराव पाटिल

  २३) रमेश बोरनारे

  २४) उदय सिंह राजपूत 

  २५)एनसीपी विधायक मानिकराव कोकाटे भी नॉट रिचेबल