विष्णु चंसौलिया
उरई। शासन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक रबि कुमार के निर्देशन में यातायात प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह द्वारा अपनी टीम सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों के साथ आम जनता को यातायात के नियमों जैसे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चारपहिया वाहन मे सीट बैल्ट जरूर लगाएं। इसके साथ ही गाड़ी चलाते समय शराब का सेवन न करें, इसके अलावा मोबाइल फोन पर भी बात न करें। इसके अलावा भी यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान यदि कोई वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहा है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आम जनता को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने के लिए पम्पलेट बांटे जा रहे हैं।