EC की याचिका पर सुको करेगा सुनवाई
मुंबई, महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर सस्पेंस का दौर जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में राज्य सरकार को इस चुनाव की तैयारी 15 दिनों के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य चुनाव आयोग ने इन चुनावों को सितम्बर महीने में कराने को लेकर शीर्ष अदालत में अपील दायर की है. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर 17 मई को सुनवाई करने का फैसला किया है.
शीर्ष अदालत के फैसले के बाद यह स्पष्ट होगा कि राज्य में स्थानीय निकाय के चुनाव कब होंगे. राज्य चुनाव आयोग ने अपनी याचिका में कहा है कि मानसून की वजह से इन चुनावों को कराना मुश्किल होगा. वहीं आयोग का कहना है कि वार्ड रचना से लेकर महिला, एससी, एसटी आरक्षण, वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने में भी समय लगेगा. ऐसे में इन चुनावों को जल्द कराना संभव नहीं है. महाराष्ट्र में 20 नगर निगम, 25 जिला परिषद, 285 पंचायत समितियों, 210 नगर परिषद और 2000 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं.