उरई :शासन की मंशानुसार जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन सौसरभ कुमार को निर्देशित किया गया कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर स्कूल बसों की फिटनेस व कागजात जांच कर 7 दिवस के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन सौरव कुमार ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर 51 स्कूल वाहनों का चालान किया। उन्होंने जनपद की 376 वाहनों की जांच की गई.
जिसमें 206 स्कूल वाहन मानक के अनुरूप नहीं पाये गए जिस पर वाहन स्वामियों को नोटिस दिया गया। उन्होंने वाहनों के सुरक्षा मानकों को दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने की छूट किसी को भी नहीं दी जाएगी ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।