कल्याण रिजर्वेशन काउंटर के पास दलालों का मेला , सामान्य नागरिक को नहीं मिल रहा टिकट
दलालों और रेलवे बाबुओं के मिलीभगत से हो रहा टिकट का काला कारोबार

कल्याण जंक्शन मध्य रेलवे का ऐसा स्टेशन है , जहां कल्याण डोंबिवली भिवंडी कर्जत तक और तलोजा शील फाटा और वाशी तक के लोगो का दूर (अपने गांव ) जाने का यही एक स्टेशन है। किंतु सामान्य तौर पर सीजन गर्मियों की छुट्टियों में टिकट की मारामारी रहती है, लोग अपना समय निकालकर रात भर जाग कर सुबह अपने नंबर का इंतजार करते है , किंतु सुबह होने से पहले दलाल टिकट की लाइन में अपने लोगो को आगे खड़ा कर लेने में कामयाब हो जाता है, क्युकी दलाल और प्रशासन की मिली भगत यहां भी रहती है । उनको टिकट कन्फर्म मिल जाता है बाकी लोग निरास होकर वापस घर लौट जाते है।

टिकट खिड़की पर राजाराम नाम के व्यक्ति बताते है की दलाल मारामारी करने पर आ जाते है, कई दलालों का रैकेट आरक्षित टिकट घर के बाहर मौजूद है , पुलिस का कोई भी डर इन लोगो को नहीं है ,यही नहीं उन्होंने कहा की टिकट देनेवाले रेलवे कर्मचारियों के साथ भी इन लोगो की सांठ गांठ है ।
क्या वाकई आम आदमी केवल लाइनों में खड़ा रहेगा ?
क्या ऐसे मुद्दे को प्रशासन देखकर भी अनदेखी कर देता है ?
क्या सरकारी तंत्र को कोई भी फर्क नहीं पड़ता , की उन्होंने ईमानदारी की कसम खाई है ?