Bureau Chief Vishnu Chansoliya Reports
Postreports Desk Team
उरई।मामला जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला से सामने आया है जहां देर शाम एक युबक को गोली मारकर हत्या कर दी जिसकी सूचना पुलिस को दी अमीर हमजा नाम का अधेड़ जिसकी उम्र लगभग 50 बर्ष वह अपने खेत से काम करके घर वापस लौट रहा था कि पान की दुकान के आगे तीन युबकों ने पीछे से अबैध तमंचे से गोली मार दी आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को दी।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राकेश सिंह ने बताया कि अमीर हमजा का पास के ही रहने वाले कुछ लोगों से जुलाई 2020 में गाय को लेकर एक झगडा हुआ था जिसमें तीनों आरोपियों पर 323/504/506/308 का मुकद्धमा दर्ज हुआ था जिससे तीनों आरोपी अमीर हमजा से रंजिस मानते थे। परिजनों ने नाम दर्ज लिखित तहरीर दी है मामले की जांच करके आरोपियों को जेल भेजा जायेगा।