Bureau Chief Vishnu Chansoliya Reports
Postreports Desk Team
उरई। पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक जालौन डा. यशबीर सिंह के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस लाइन उरई में समीक्षा गोष्ठी की गयी। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक जालौन आर के सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारी/प्र0नि0/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान निम्न निर्देश निर्गत किये गये
अवैध शराब, अवैध शस्त्र, विस्फोटक व अवैध शस्त्र फैक्ट्री, शराब माफियायों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये
इसी क्रम में 107/116/116(3) व गुण्डा एक्ट की कार्यवाही तथा गैंगेस्ट ,एनबीडब्ल्यू तामीला, चोरी, लूट की सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये ।
शस्त्र जमा करवाने की कार्यवाही के साथ अवैध खनन तथा गौतस्करी पर अंकुश लगाया जाये ।
गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तों के विरूद्ध सम्पत्ति जब्तीकरण 14(1) की कार्यवाही की जाये ।
एच0एस की नियमित चेकिंग तथा न्यायालय से जमानत पर छूटे हुये शातिर अपराधियों के जमानत निरस्त्रीकरण की कार्यवाही करायी जाये ।
टाप टेन अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही की जाए व सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीसीट खोली जाये ताकि उनकी निगरानी की जा सके ।