Bureau Chief Vishnu Chansoliya Reports
Postreports Desk Team
उरई। जल जीवन मिशन के तहत , जलनिगम द्वारा रेट्रोफिटिंग (अर्थात पुरानी खराब पड़ी पेयजल परियोजनाओं का जीर्णोद्धार कर पुनः जलापूर्ति किया जाना है ,) का कार्य किया जा रहा है ।
आज अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान नमामि गंगे द्वारा उक्त कार्य के स्थलीय सत्यापन हेतु करोरा ब्लॉक के उसरगांव ग्राम का निरीक्षण किया गया ।
मौके पर कार्यदायी संस्था द्वारा ओएचटी (ओवर हैड टैंक ) की मरम्मत का कार्य शुरु नही किया गया है ।इनके द्वारा ट्यूबवैल को रिबोर किया गया है , इसके साथ ही गांवो में पूर्व से बिछी चोक पाईपों को खुदाई कर बदला जा रहा है.
और जिन घरों में कनेक्शन नहीं उन्हें कनेक्शन दिया जा रहा है । मौके पर उपस्थित अधिशाषी अभियंता जलनिगम को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाये और 2 दिन के भीतर ओएचटी का कार्य प्रारंभ करवाये ।