Bureau Chief Vishnu Chansoliya Reports
Postreports Desk Team
माधौगढ़(जालौन) - ग्राम पंचायत अमखेड़ा के विकास की रुप रेखा तैयार करने वाले प्रधान रामशरण दौहलिया को पांचवीं बार दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरुस्कार से सम्मान प्राप्त हुआ हालांकि यदि देखा जाये तो ग्राम पंचायतों में असल मुद्दा विकास को लेकर रहता है किन्हीं किन्हीं ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर खाली पलीता दिखा दिया जाता है अधिकांश कुछ ऐसी भी चर्चित ग्राम पंचायतों के मुद्दे निकल कर सामने आते है.
कि ग्रामीण आलाधिकारियों के समझ प्रार्थना पत्र लेकर हाजिर हो जाते है तों वहीं एक ग्राम पंचायत अमखेड़ा भी फिलाल यदि कहा जाये तो जिस गाँव का मुखिया अच्छा हो उस गाँव की जनता हताश नही हो सकती तो कुछ ऐसा ही रामशरण दौहलिया ने विकास को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करते हुए ग्राम पंचायत को चमकाने का काम किया है गाँव के विकास की लहर क्षेत्रीय तौर पर इस पर प्रखन्नित हुए कि सरकार की दृष्टि के सामने पड़ गयी अौर सरकार ने जिले की विकास प्रगतिशील ग्राम पंचायत अमखेड़ा को पांचवीं बार दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण अवार्ड से सम्मानित किया गया
ग्राम पंचायत अमखेड़ा को अवार्ड प्राप्त होने मे शामिल कार्य
ग्राम पंचायत अमखेड़ा के सुन्दरता व विकास के मार्ग पर प्रशस्त करने निम्न बिन्दु व निम्न कार्य शामिल है इसमें अन्तेष्ठी स्थल , गौशाला , आँगन वाणी केन्द्र , प्रार्थमिक विधालय , कन्या प्राथमिक विधालय का कायाकल्प ,ग्राम पंचायत का गणेश द्वार , नाली , खडंजा , इंटरलॉकिंग व अन्य जगहों का सुन्दरी करण करने की उपलब्धि शामिल है जिसके लिए जिले में विकास को लेकर अव्वल स्थान ही नही बल्कि अवार्ड भी हासिल हुआ ।