Bureau Chief Vishnu Chansoliya Reports
Postreports Desk Team
उरई । आजकल सी0बी0एस0ई0 बोर्ड कक्षा 12 की बोर्ड प्रेक्टिकल परीक्षाएँ चल रही है। इसी क्रम मे बी0के0डी0 एल्ड्रिच स्कूल झाँसी रोड उरई मे भगवत प्रसाद पटेल जिला विद्यालय निरीक्षक ने आज सुबह 11 बजे कक्षा 12 की बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा का निरीक्षण किया और कोविड 19 के नियमों के बारे मे प्रबंधक इं0 अजय इटौरिया से जानकारी चाही। प्रबन्धक इं0 अजय इटौरिया नेे बताया कि विद्यालय कोविड 19 के सभी नियमों का पालन कर रहा है।
जिसमे बसों को सेनेटाजेशन एवं प्रत्येक प्रयोगात्मक बेच के बाद लेबों को सेनेटाइज किया जाता है। एवं सभी बच्चों की थर्मल स्केनिग, स्क्रीनिंग एवं बच्चों के हाथों को सेनेकाइज करवाया जाता है। सभी बच्चे मास्क लगाते है। एवं सोशल डिस्टेन्स को मैनटेन करते है। इसके लिए जिला विद्यालय ने भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला एवं फिजीकल एजूकेशन के प्रयोगात्मक परीक्षा का निरीक्षण किया .
जहाँ पर बच्चे मास्क लगाये थे एवं सोशल डिस्टेन्स को मैनटेन किये थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बाहर से आए परीक्षकों से बातचीत की और विद्यालय की व्यवस्था से संतुष्ट हुए। एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखण्डे से आगे भी इसी प्रकार पे्रक्टीकल मे व्यवस्था बनाये रखने को कहा।