Bureau Chief Amit Gupta Reports
Postreports Desk Team
वाराणसी। काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुधवार 24 मार्च को रंगभरी एकादशी के दिन बाबा कीनाराम स्थल रविंद्रपुरी से बाबा मसान नाथ की परंपरागत ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा बाबा कीनाराम स्थल से आईपी विजया मार्ग होते हुए भेलूपुर थाना सोनारपुरा होते हुए हरिश्चंद्र घाट स्थित सुप्रसिद्ध बाबा मशान नाथ स्थल पर पहुंची। हरिश्चंद्रघाट पर चिता भस्म की होली खेल रंगभरी के बाद बाबा का आशीर्वाद लेकर होली की परंपरा का निर्वहन किया गया।

हरिश्चंद्र घाट पर हर-रह महादेव के उद्घोष लगते रहे। ऊंट, बग्घी और ट्रक पर शिव तांडव, किन्नरों का नृत्य शोभायात्रा में नजर आया। नर मुंड की माला पहने शिवभक्त बाबा मशान नाथ के जयकारे लगा रहे थें। रास्ते भर हर हर महादेव का गगनभेदी जयकारा लगता रहा।

बनारसी मस्ती में सराबोर श्रद्धालु भक्तजनों ने चिता भस्म की होली में पूरे हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। महाश्मशान में चिताओं के बीच भोलनाथ ने अपने गणों के साथ होली खेली, मानो इस होली को देखने के लिए पूरी काशी उमड़ पड़ी।