Shahid Khan Reports
Postreports Desk Team
जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के उर्दू मीडियम प्राथमिक विद्यालय चोरसंड के शिक्षक सारे नियम कानून ताख पर रखकर मनमानी तरीके से स्कूल खोलते और बन्द करते है,
इस स्कूल के टीचर शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए अवकाश रखते है,
यह मामला डीएम के संज्ञान में आते ही उन्होंने एबीएसए धर्मापुर को कड़ी फटकार लगाते हुए इस विद्यालय के शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।