Bureau Chief Vishnu Chansoliya Reports
Postreports Desk Team
उरई। जालौन की धरती बैरागढ धाम पर महान गायक भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा के आने का कार्यक्रम 8 अप्रैल को था लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए फिलहाल यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है क्योंकि इस कार्यक्रम में अपार भीड़ जुटने की संभावना थी। जिस कारण यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है। शक्तिपीठ माता शारदा मन्दिर बैरागढ पर आयोजित इस कार्यक्रम मंडल के बृजेन्द्र पटेल कपासी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस तिथि को यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है,
लखबीर सिंह लक्खा का कुछ समय बाद जब हालात सामान्य होंगे तब फिर से कार्यक्रम बैरागढ धाम की धरती पर कराया जाएगा। इस कार्यक्रम के निरस्त हो जाने से लखबीर सिंह लक्खा को सुनने व देखने वालों में मायूसी है।